Thursday, September 11, 2008

छोटी-छोटी बड़ी बातें

जनरल और कवि

एक जनरल और एक कवि के बीच क्या अंतर होता है ?

जनरल
युद्धस्थल पर दुश्मनों के मृतकों की संख्या गिनता है,

जबकि कवि इस बात का हिसाब लगाता है कि युद्ध में कितने जीवित लोग मारे गए

मरे हुए लोगों के बीच कोई बैर नही रहता

उनका एक ही दुश्मन होता है : म्रत्युरूपक स्पष्ट है

दोनों और के दुश्मन अब दुश्मन नही रहे हैं


महमूद दरवेश

1 comment:

Shastri JC Philip said...

रूपक स्पष्ट है! आभार !!



-- शास्त्री जे सी फिलिप

-- समय पर प्रोत्साहन मिले तो मिट्टी का घरोंदा भी आसमान छू सकता है. कृपया रोज कम से कम 10 हिन्दी चिट्ठों पर टिप्पणी कर उनको प्रोत्साहित करें!! (सारथी: http://www.Sarathi.info)