Sunday, August 17, 2008

लड़कियां और मोबाइल


लड़कियां और मोबाइल

गत दिनों मैंने दो लड़कियों को कॉल कियाएक पश्चिमी उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैअक्सर जब उससे बात होती तो वह धीमी आवाज में बोलती थीलेकिन उस दिन जैसे ही कॉल किया उसके बोलने का अंदाज बदला - बदला थावह काफी प्रसन्न प्रतीत हो रही थीएकबारगी तो लगा की वह कोई और हैअपनी शंका को दूर करने के दौर में पता चला की वह घर से बाहर है और आज कॉलेज गयी हैयानी आज आजाद है
दूसरी अपनी सहपाठी को कॉल कियालगभग एक माह बाद उससे बात हो रही थीउसका बोलने का अंदाज भी बदला - बदला थाफ़ोन रिसीव करते ही उसने नमस्ते बोलाउसका नमस्ते करना मेरे लिए आशार्यजनक थाखैर मैंने भी नमस्ते बोल दियाआगे फ़िर वह हर बात पर जी जी बोलती रहीयह लडकी दिल्ली की हैबाद में पता चला की वह घर पर थी और उसके परिवार के सभी लोग आसपास ही बैठे थे
दो लडकीयाँ, दो शहर, एक पिछ्रा इलाका एक अति माडर्न इलाकाशायद जो मैं कहना चाह रहा हूँ आप समझ गए होंगे
आइये मैं आपको एक और नजारा दिखता हूँक्या आपने कभी गौर फ़रमाया है की दिल्ली की बसों में, मैट्रो में अधिकांश लडकीयाँ ही मोबाइल पर बातें करती हैंशायद नहीक्योंकी मैंने जितने भी लोगों से बात की उनमें से अधिकांश लोगों ने कभी इस बारे मैं नही सोचालेकिन यह सच हैयह हमारे आधुनिक समाज का सच है जहाँ परिवारों में आज भी लड़कियों को आजादी नही है, मोबाइल पर बात करने की भी आजादी नहीयही कारन है की घर से बात करने वाली लडकी का लहजा और घर से बाहर से बात करने वाली लडकी का लहजा अलग - अलग होत जाता है

4 comments:

Dharmayan said...

प्रिये बंधू ,
आपका आलेख पढ़कर आज के समाज में उपस्थित दूरसंचार के चलंत उपकरणों का जो दुरुपयोग हो रहा है तथा समाज में व्याप्त बिभेद नीतियों का भी ज्वलंत चरित्र चित्रण से रु -बरु हुआ ,आशा है- हम जैसे प्रेमियों को इस प्रकार का लाभ भविष्य में मिलता रहेगा .shailesh

creative director said...

Hi hemant ji ........I agree with you. But i think people want this kind of facility from other side. When it comes the matter of own side they were in different mood. For example, You want that the women should have the freedom like as the Man. But if you see in your own boundary, then do you comfortable with them. If your sister & wife has cell phone, some of friend calling regularly to discuss any issue even in late night. Are you comfortable with that. You will get the answer. Its not the matter of women freedom, Its the matter of mentality. If we are talking to other's sister, wife, daughter & Bhabhi we have no issue. But the same thing happen to us we feel insecure or something against our culture all. I hope you will come to know what i wanted to convey you. In short, We have to start from own first which we expect the thing from others.

Bhushan said...

Hi
I think it is all about the freedom a woman is supposed to enjoy in a democratic set up.Though, it appears to me that whatever said and done with respect to women's freedom in all sphere of life is yet to be implemented in letter and spirit.If a girl is not free in her own home because of social and traditional dogmas, Constitutional Rights will not help and your writing will also not help.
Bhushan

Unknown said...

hi hem,

yeh sirf girls par nahi, boys par bhi lagoo hota hai.

Rachna