दुर्गा पूजा का व्यवसायीकरण करते हुए कोलकाता की मशहूर पूजा समिति ने दुर्गा पूजा समारोह के अधिकार अमेरिकी कंपनी को आठ लाख रूपए में बेच दिए हैं। बॉलीवुड के सुपर स्टॉर को इसका ब्रांड एंबेसेडर भी बनाया गया है। दक्षिण कोलकाता के बादामतला असहर संघ पूजा का पूरा खर्चा अमेरिकी कंपनी ‘मीडिया मोरफोसिस’ उठाएगी। यह कंपनी मीडिया और वेबसाइट पर पूजा का प्रचार करेगी।
अभी तक जो तरीका प्रचलन में था उसमें पूजा कंपनी को भिन्न प्रायोजक मिलते थे। हालांकि संसाधनों का प्रबंध उसे खुद ही करना होता था। आयोजकों ने सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती को पूजा से जोड़ा है। क्लब की कार्यकारी समिति के सदस्य सुभजीत सरकार ने बताया कि मिथुन को पूजा से जोड़ने का विचार इसलिए आया क्योंकि कोलकाता से उनका करीबी नाता है। साथ ही पूरे देश के लोगों में उनकी काफी लोकप्रियता है। जब हमनें मिथुन से संपर्क कर उन्हें इस पूरे विचार की जानकारी दी तो उनकी प्रतिक्रिया सकारात्मक थी। दुर्गा पूजा की थीम तय करने से पहले एसएमएस स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा। इस अभियान से मोबाइल कंपनी भी जुड़ी है। स्पर्धा के विजेता को क्लब द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। अमेरिका की इस कंपनी के संचालक बंगाली व्यक्ति हैं। कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि वह दुनियाभर के भारतीयों के बीच दुर्गा पूजा को लोकप्रिय करना चाहते हैं। क्लब के प्रवक्ता ने बताया कि अमेरिकी कंपनी की भारतीय शाखा मेनहट्टन कम्यूनिकेशंस देश में प्रचार-प्रसार का काम संभालेगी और मीडिया में मिथुन के हिस्से वाले विज्ञापन अभियान की जिम्मेदारी संभालेगी।
राष्ट्रीय सहारा से साभार
Saturday, August 9, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment